Facebook पर ये पोस्ट शेयर करने से ऐप नहीं करेगा आपका डेटा चोरी?, खूब हो रहा वायरल, जानें कैसे करें प्राइवेसी की सुरक्षा?




Facebook Viral Post about privacy: आजकल फेसबुक(Facebook) पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। अधिकतर लोगों ने अपनी फीड में प्राइवेसी से संबंधित एक पोस्ट शेयर किया है। शेयर किया गया पोस्ट एक तरह का ऐलान है जिसमें लोग कह रहे है कि वो Facebook को अपने फोटो या निजी डेटा इस्तेमल करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। पोस्ट बाकी लोगों को भी ये करने करने की अपील करता है।
पोस्ट में कहा गया है कि आप भी इसे कॉपी पेस्ट कर एक नए पोस्ट की तरह अपनी फीड में शेयर करें। इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अगर ऐसा नहीं किया तो वो कानूनी तौर पर Facebook को उनकी तस्वीरें और पोस्ट इस्तेमाल करने की पर्मिशन दे देंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई ऐसा करने से Meta आपका डेटा इस्तेमाल नहीं करेगा? तो इसका सीधा सा जवाब है कि नहीं।
किसी भी तरह का पोस्ट नहीं करता प्राइवेसी की रक्षा Facebook Viral Post about privacy
कोई भी व्यक्ति जब Facebook पर अपना अकाउंट बनाता है तो वो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जरूरी शर्तों को स्वीकार करने की बाद ही होता है। इन टर्म्स एंड कंडिशंस में बताया जाता है कि फेसबुक किस तरह से आपका डेटा इक्ट्ठा करेगा। इस जानकारी को आप कभी भी Facebook के नियमों और शर्तों वाले सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। पोस्ट डालने से कुछ नहीं होगा। फेसबुक अपका निजी डेटा इस्तेमाल करना बंद नहीं करेगा। इस तरह के पोस्ट डालना एक बेवकूफी है। किसी भी तरह का पोस्ट इस चीज में मददगार नहीं होगा।
क्या Facebook डेटा इस्तेमाल करता है?
इस बात में कोई शक नहीं है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जिसमें Facebook भी शामिल है आपके बारे में कई तरह की जानकारी इक्ट्ठा करता है। इसमें आपके नाम से लेकर, जन्मदिन की तारीख, ग्रुप, Facebook पर अपलोड किया गया कॉन्टेंट आदि भी शामिल है। जिस तरह से आप Facebook इस्तेमाल करने हो वो उस तरीके को समझकर आपकी पसंद नापसंद को समझता है। या फिर आप किन फीचर्स का ज्यादा यूज करते हैं।
फेसबुक के पास आपकी कई तरह की जानकारी होती है जिसमें डिवाइस इंफोर्मेंशन जैसै ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी लेवल, नेटवर्क, ब्राउजर, और लोकेशन से जुड़ी जानकारी भी शामिल होती है। अगर आप नहीं चाहते है कि फेसबुक आपकी जानकारी इक्ट्ठा करे तो आप सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर कुछ हद तक इसे सीमित कर सकते है। लेकिन इसके लिए अपनी फीड में पोस्ट डालना बेवकूफी हैं।
पहले भी हो चुके है ऐसे पोस्ट वायरल
बता दें कि फेसबुक पर ये पोस्ट नया नहीं है। इससे पहले भी साल 2024 और 2025 की शुरुआत में ऐसे पोस्ट वायरल हो चुके हैं। इस बार नया सिर्फ ये है कि ये भारत में वायरल हो रहे हैं और वो भी हिंदी भाषा में। अगर आपके जानने में भी ऐसे लोग है जो फेसबुक पर ये पोस्ट शेयर कर रहे हैं तो उनके साथ ये खबर जरूर शेयर करें।
Facebook पर प्राइवेसी को कैसे बचाएं?
अगर आपको फेसबुक पर अपनी प्राइवेसी बचाी है तो पोस्ट शेयर करने की बजाय सेटिंग्स में जाएं। वहां पर आप प्राइवेसी से जुड़ी चीजें काफी हद तक अफने हाथों में ले सकते है। इसके लिए आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें। इसमें आप खुद तय कर सकते हैं कि आपके पोस्ट, प्रोफाइल और आपकी जानकारी कौन देखा सकता है। इसके साथ ही “Off-Facebook Activity” बंद कर दें। इससे फेसबुक आपकी दूसरी वेबसाइट या ऐप ब्राउजिंग का डेटा कम इकट्ठा करेगा। थर्ड-पार्टी ऐप्स और वेबसाइट्स की लिस्ट में जो भरोसेमंद ना हो उसे हटा दीजिए।
अकाउंट ही कर दें डिलीट
ऐड प्रेफरेंसेस में विज्ञापन को कंट्रोल करे। पोस्ट करने से पहले अपनी निजी जानकारी या लोकेशन शेयर न करें। इससे काफी हद तक आप अपनी प्राइवेसी को मैनेज कर पाएंगे। हालांकि अगर आप पूरी तरह से प्राइवेसी की सुरक्षा चाहते है तो ऐसे में आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अपना अकाउंट ही डिलीट करना होगा। हालांकि इसके बाद भी कुछ डेटा फेसबुक स्टोर करके रखा हो सकता है। इससे आप बच नहीं सकते

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें