व्यापारियों ने मंडी गेट को किया बंद, समिति पर लगाया यह बड़ा आरोप

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी मंडी में व्यापारियों ने हड़ताल करते हुए मंडी के गेट को बंद कर दिया है और मंडी समिति के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। व्यापारियों ने मंडी प्रशासन पर व्यवहारिक नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए, कहा कि मंडी के अंदर 9आर 6आर को ऑनलाइन किया जा रहा है।

Ad
Ad

जबकि कृषि मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों को यह आश्वस्त किया था कि अभी ऑनलाइन व्यवस्था एक साल तक लागू नहीं की जाएगी, लेकिन मंडी प्रशासन इसको लागू कर रहा है, ऐसे में मंडी के व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


जिसके चलते आज व्यापारियों ने मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए गेट को बंद कर दिया है और व्यापारियों द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था को बंद करने की मांग की जा रही है। उनका मानना है की हल्द्वानी मंडी में कई आढ़तियों के पास ऑनलाइन व्यवस्था होना संभव नहीं है, लिहाजा ऑफलाइन ही किया जाएं, ताकि आढ़तियों और किसानों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।