उधारी से घी परोसने वाला बजट, कर्ज में डूबेगा राज्य : करण माहरा

ख़बर शेयर करें

भराड़ीसैंण skeet.com

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार के बजट को दिशाहीन, विकास विरोधी और मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाला बताया है। माहरा ने कहा कि यह बजट राज्य की आर्थिक वृद्धि पर चोट पहुंचाने वाला है। वित्त मंत्री ने बजट में नई बोतल में पुरानी शराब वाला फार्मूला अपनाया है।

माहरा ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं है। बजट में महंगाई, बेरोजगारी व पलायन रोकने के कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बजट का आकार बढ़ाया गया है लेकिन आय के श्रोत नहीं बताए गए हैं। ऐसे विभाग जो गांव, गरीब, दलित व कमजोर तबके को लाभ पहुंचाने वाले हैं, उनके बजट में आंकड़ों की जादूगरी के सिवा कुछ नहीं किया गया है। पर्यटन, महिला सुरक्षा, नौजवानों के भविष्य की घोर उपेक्षा की गई है।

विगत वर्ष की तरह इस बजट में भी गरीब छात्र-छात्राओं के लिए लैपटॉप, साइकिल योजना और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोरी घोषणाएं की गई हैं। क्लस्टर विद्यालय खोलने की बजट में बात की गई है लेकिन पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थी विहीन विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए कुछ नहीं किया गया है।

माहरा ने कहा कि चारधाम यात्रा में मूलभूत सुविधाओं के लिए 10 करोड़ के बजट की घोषणा ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। वहीं राज्य के मुख्य आय के स्रोत पर्यटन के लिए बजट में नाममात्र की घोषणा की गई है। बजट घाटे की पूर्ति के लिए आय का कोई स्रोत नहीं सुझाया गया है। कुल मिलाकर बजट में कर्ज लेकर घी पीने की कहावत चरितार्थ की गई है।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.