गैरसैंण में होगा बजट सत्र, लोगों से 27 फरवरी तक सरकार ने मांगे सुझाव

ख़बर शेयर करें



बजट सत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बजट सत्र प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा। बजट तैयार करने के लिए सरकार ने लोगों से 27 फरवरी तक सुझाव मांगे हैं। प्रदेश के वित्त मंत्री ने बताया कि इसके लिए व्हाट्सएप या ई-मेल के जरिए लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं।

Ad
Ad


बजट पर सभी की नजरें टिकी हुई है। वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने बजट को लेकर जानकारी दी की बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बजट के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं।लोग अपने सुझाव 27 फरवरी तक व्हाट्सएप या ई-मेल के जरिए भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की बेहतरी से जुड़े हुए सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।


वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड को जबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। और केंद्रीय बजट में भी उत्तराखंड का ध्यान रखा गया है। इस बार के बजट में किए गए प्रावधानों से प्रदेश को विशेष लाभ मिलेगा। इसके साथ ही केंद्रीय करों में राज्य का अंश 25 प्रतिशत तक बढ़ गया है। इस वर्ष केंद्रीय करों में राज्य का अंश 11428 है जो कि गत वर्ष9130 था।


वित्त मंत्री ने बताया कि बजट को लेकर आम जनता से सुझाव मांगे गए हैं। लोग अपने सुझावों को व्हाट्सएप या ई-मेल के जरिए हमें भेज सकते हैं। इसके साथ ही बजट को लेकर कारोबारियों और उद्यमियों से भी सुझाव लिए जाएंगे। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों से भी बजट को लेकर संवाद किया जाएगा। और इस संवाद के जरिए उनसे भी सुझाव लिए जाएंगे।