ब्रेकिंग -चक्रवाती तूफान विपरजॉय के लिए उत्तराखंड में येलो अलर्ट, पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से पहले मौषम की ले लें जानकारी
देहरादून /हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 जून को उत्तराखंड में बिपोरजॉय तूफान का असर पड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि यह तूफान कुमाऊं के कई जिलों में ज्यादा प्रभाव डाल सकता है, जिसके चलते बारिश के साथ तेज आंधी चलने की भी आशंका है।
गुजरात में इस तूफान ने बर्बादी के निशान छोड़ने के बाद यह अब उत्तर उत्तर भारत की ओर आ रहा है सुंदर ज्ञानी को ने अनुमान लगाया है कि उत्तराखंड में भी इसका असर पड़ सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश पर्वतीय क्षेत्रों में नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए पर्वतीय क्षेत्रों में जैसे पहले मौसम की जानकारी जुटा लेनी जरूरी होगी.
आपको बता दें मौसम विभाग ने 18 जून तक बारिश और आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक 16 जून को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
17 जून को भी इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा। जबकि 18 जून को प्रदेश के सभी जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की चेतावनी है। वही 19 जून के लिए भी यही अलर्ट रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें