ब्रेकिंग -सुप्रीम कोर्ट पहुंची अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच की आंच, कोर्ट ने दिए यह आदेश

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

प्रदेश का बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई की जांच नकारने के बाद अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा जहां सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को इस बारे में पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए

ऋषिकेश के निकट वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली अंकिता भंडारी की उसके मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी जेल में है। इस हत्या मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इनके खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है।

न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना की पीठ ने एक पत्रकार और अंकिता के परिवार की ओर से दायर याचिका पर की सुनवाई

उप महाधिवक्ता जतिंदर कुमार सेठी से कहा कि अब तक हुई जांच पर स्थिति रिपोर्ट दायर की जाए

याचिका में आग्रह किया गया है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील ने जांच के तरीके को लेकर खड़े किए कई सवाल

दावा किया कि राज्य पुलिस द्वारा की गई जांच में कई खामियां हैं

सेठी ने कहा कि इस तरह की याचिकाओं से राज्य पुलिस का हौसला टूटता है, जबकि उसने अच्छा काम किया है।