ब्रेकिंग- दर्जन भर से अधिक अधिकारी विजिलेंस के राडार पर, जल्द हो सकती है कार्यवाही
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी अभी भी बिजनेस की रडार पर हैं उनके खिलाफ मामलों पर जांच को तेज करने के लिए आज महानिदेशक बिजनेस मुरुगेशन ने हल्द्वानी में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। सूत्रों के अनुसार इनमें भंडारण निगम उत्तराखंड सहित राज्य सहकारी बैंक समेत कई विभागों के अधिकारी बताई जा रहे हैं
जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर विजिलेंस वी मुरुगेशन आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने कुमाऊं विजिलेंस कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की लंबित पड़े मामलों में जांचों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले में 10 से अधिक अधिकारियों की जांच चल रही है और जांच आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विजिलेंस में कई अन्य मामलों की जांचें रही है जिनको जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा 1064 नंबर जारी किया गया है जिससे कि लोग भ्रष्टाचार की शिकायत होने पर विजिलेंस को सूचित करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें