ब्रेकिंग- नगर निगम में भ्रष्टाचार का लाइव खुलासा! बाबू ने महापौर के सामने खोल दी रिश्वत की रेट लिस्ट,देखे वीडियो

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Madhya Pradesh के Morena में जमीन से जुड़ा काम न होने और रिश्वत मांगे जाने पर एक युवक शिकायत लेकर Mayor के पास पहुंचा. महापौर ने पहले उसकी बात नहीं मानी. फिर युवक ने उनके सामने ही बाबू को फोन कर दिया, जिसने रिश्वत की पूरी रेट लिस्ट बता दी. जानिए क्या है पूरा मामला.

post-main-image
महापौर के सामने बाबू से फोन पर बात करता युवक. (Photo: ITG)

मध्य प्रदेश के मुरैना नगर निगम में भ्रष्टाचार का लाइव खुलासा हुआ है. वह भी खुद नगर निगम की महापौर के सामने. एक युवक ने महापौर के सामने नगर निगम के किसी बाबू को फोन लगाया. बाबू ने फोन में सीधे तौर पर युवक का काम कराने के लिए रिश्वत मांगी. यहां तक कि उसने अधिकारियों और अन्य लोगों के नाम लेते हुए बताया कि किसे कितने पैसे देने होंगे. बाबू ने अनजाने में महापौर के सामने भ्रष्टाचार की पूरी रेट लिस्ट खोलकर रख दी

video- https://youtu.be/WLH-b5lMjYs?si=Vl5EBZI_JuIW42k9

मामला सामने आने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. महापौर के सामने फोन पर रिश्वत मांगे जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस मामले पर नगर निगम के अधिकारियों ने सफाई दी है कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता था. अब वह इसकी जांच कराएंगे. महापौर ने भी सामने रिश्वत की बातचीत सुनकर अधिकारियों से इसकी जांच कराने की बात कही.क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला पंकज राठौर नाम के युवक के प्लॉट से जड़ा हुआ है. पंकज को अपने प्लॉट पर मालिक का नाम बदलवाना था और उसमें घर बनाने की अनुमति चाहिए थी. इसके लिए उसने नगर निगम में एक बाबू से बात की तो उसने काम के लिए रिश्वत मांगी. इसके बाद युवक नगर निगम की महापौर शारदा सोलंकी के पास मामले की शिकायत लेकर पहुंचा. जनसुनवाई के दौरान उसने नगर निगम द्वारा रिश्वत मांगे जाने की बात महापौर को बताई.

बाबू ने फोन पर बताई रिश्वत की ‘रेट लिस्ट’

इस पर जब महापौर ने युवक से और डिटेल मांगी तो उसने महापौर के सामने ही उस बाबू को फोन कर दिया, जिसने रिश्वत की डिमांड की थी. बाबू ने फोन पर सिलसिलेवार तरीके से बताया कि केके शर्मा नाम के एक अधिकारी को 10 हजार देने हैं. इसके अलावा बाबू ने किसी फोटो खींचने वाले और एक अन्य व्यक्ति को भी पैसे देने की बात कही. कुल मिलाकर उसने कहा कि युवक को 17-18 हजार रुपये देने होंगे. इस पर युवक पूछता है कि यह रिश्वत के पैसे हैं न, रसीद के पैसे अलग से देने होंग. जवाब में बाबू कहता है- हां. महापौर के सामने ही भ्रष्टाचार का खुलासा होने पर हर कोई हक्का-बक्का रह गया.

अधिकारियों ने क्या कहा?

नगर निगम कमिश्नर सतेंद्र धाकरे ने आजतक से बातचीत में कहा कि अभी उनके पास यह मामला नहीं आया है, लेकिन वह इसकी जांच करवाएंगे. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिस केके शर्मा नाम के अधिकारी को कॉल पर पैसे देने की बात कही गई थी, उन्होंने आजतक से कहा कि आरोप बिल्कुल झूठे हैं. उन्होंने कहा कि वह उस युवक को नहीं जानते हैं और न कभी उनकी उससे बात हुई है. अधिकारी ने कहा कि युवक का कोई आवेदन भी उनके पास नहीं आया है, उसने किसी प्राइवेट व्यक्ति से बात की होगी. उन्होंने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.