Breaking -kaladhungi news यहाँ राशन ब्लैकर का हुआ भड़ाफोड़ बैल पड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज ने बरामद किया

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी /बैल पड़ाव एसकेटी डॉट कॉम

गरीबों को विद्युत होने वाला सरकारी सस्ते गल्ले का माल मार्केट में ब्लैकमेल हो रहा था इसका आज भंडाफोड़ हो गया बैल पड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज ने एक पिकअप से बाजार को बिकने वाला राशन बरामद किया

एक ब्लैकमेलर अमृतपुर हल्द्वानी गरीबों को बांटने वाला राशन रामनगर में बाजार में बेचने के लिए ला रहा था कि इसी बीच सूचना होने पर बैन पड़ाव पुलिस चौकी में उसे रोका मुझे इस राशन के बारे में कागज मांगे और इसके बारे में जानकारी मांगी तो वह बगले झांकने लगा.

कालाढूंगी के बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज ने गरीबों का राशन ब्लैक मार्केट करने वाले आरोपी को पकड़ा,

बैलपड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में 5 पुत्र अब्दुल निवासी खात्याड़ी रामनगर को मे राशन के साथ पकड़ लिया

सरकारी खाद्य भंडार अमृतपुर रानीबाग (हल्द्वानी) से ब्लैक मार्केट में रामनगर जा रहा चावल के कट्टो से भरा छोटा हाथी को पकड़ लिया.

चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने तलासी के दौरान 22 कट्टे चावल इस वाहन से 22 कट्टे बरामद किए हैँ. प्रत्येक कट्टे में 65 किलो राशन मिला है जबकि आमतौर पर हर कट्टे में 50 किलो राशन भरा जाता है

बैलपड़ाव पुलिस की बड़ी कार्यवाही से गरीबो का राशन ब्लेक करने वालो मे मचा हड़कंप,मैच गया है.