ब्रेकिंग – कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा से पहले ही छूटने लगे हाथ, यहाँ यशपाल की बैठक में २गुटों में बटी पार्टी #congress #hathsehathjodo

Ad
ख़बर शेयर करें

लोकसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के प्रभारी के तौर पर यशपाल आर्य की दूसरी बैठक ही चर्चाओं में आ गई जहां कांग्रेसियों ने मंच की लड़ाई को मुद्दा बना दिया और फ्लेक्स होल्डिंग में फोटो ने होने की वजह से बैठक का बहिष्कार कर दिया.

यूं तो कांग्रेस संघर्ष से जूझ रही है कांग्रेस की गुटबाजी की वजह से लगातार लोगों के प्रति उसका आकर्षण भी कम होता जा रहा है जिसकी वजह से नहीं कि सत्ता में आते आते कांग्रेस 2022 में मात्र 19 सीटों पर सिमट कर रह गई जबकि जबरदस्त anti-incumbency के चलते भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री भी बदल दिया था.

यही गुटबाजी आज उधम सिंह नगर जिला स्तरीय बैठक में उभर का आई जिसमें यशपाल आर्य प्रभारी के तौर पर ले रहे थे तीन नेताओं की फ्लेक्स में होल्डिंग नहीं होने की वजह से उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की.