10 बड़े बकायेदारों से वसूली को प्रशासन सख्त नोटिस हुआ चस्पा# revenue#recovery notice

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

हल्द्वानी तहसील प्रशासन अब नई वित्तीय वर्ष से पहले बकायेदारों से वसूली करने का अभियान सख्त करने वाला है. इस संबंध में तहसील प्रशासन ने 10 बड़े बकायेदारों की नाम की आरसी मिलने के बाद उनके नामों की सूची चस्पा कर दी है.

तहसीलदार संजय प्रसाद ने बताया कि उन्हें राजस्व वसूली के लिए यह आरसी मिली है और इस वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले उन्होंने यह वसूली पूरी करनी है

10 बड़े बकायेदारों से वसूली करने के लिए की सूची तहसील प्रशासन ने चिपका दी है. यह सभी बहुत बड़े बकायेदारों हैं इनसे करोड़ों रुपए वसूले जाने हैं. इस वसूली के लिए इनकी संपत्ति को जप्त करने के बाद नीलाम भी किया जा सकेगा इनसे वसूली पूरी की जाएगी