ब्रेकिंग -@ haldwaninews फोन की डीपी पर हनुमान की फोटो लगाकर अनमोल बनकर फरमूद ने बनकर युवती को बनाया अपना शिकार, खुला “द केरला स्टोरी” का सच

ख़बर शेयर करें

आजकल पूरे देश में द केरला स्टोरी चर्चा में बनी हुई है राजनीतिक लोगों से लेकर धार्मिक लोगों में इस बात को लेकर बड़ा गतिरोध छाया हुआ है कि केरला में हिंदू लड़कियों को दूसरे धर्म के युवा का लव जिहाद का शिकार बनाकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं इस फिल्म के रिलीज होने से पूरे देश में धार्मिक माहौल गरमाया हुआ है.

Ad
Ad

ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में भी सामने आया है जहां मुखानी थाना अंतर्गत एक मुस्लिम युवक फरमूद ने अनमोल बनकर अपनी सहकर्मी युवती को पहले दोस्ती और उसके बाद प्यार में फंसा कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर दिया और इसके बाद अब जब अनमोल बने फरमूद पर शादी का दबाव डाला तो वह टालमटोल करने लगा.

जिसके बाद यह मामला हिंदू संगठनों के हाथ मुस्लिम युवक फरमूद की असलियत खुल गई. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस मामले में बड़ी भूमिका निभाई है तथा इस मामले को खोलने में उन्होंने पूरे मामले को पुलिस के सामने रख दिया बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी जिनमें प्रदेश मंत्री विपिन पांडे जिला अध्यक्ष कार्तिक हरबोला ने भी बड़ी भूमिका निभाई है

पूरा मामला इस प्रकार है कि अनमोल बने फरमूद ने मॉल में काम करने वाली सहकर्मी एक युवती से दोस्ती की और फिर उसे प्यार के झांसे में फंसा लिया। उसे शादी का भरोसा दिया, उसके साथ रहा और दुष्कर्म कर डाला। यह पूरा राज द केरला स्टोरी फिल्म देखने के बाद खुला।

मामला उजागर होने पर हल्द्वानी के मुखानी थाने में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस ने अनमोल बनकर धोखा देने के आरोपी फरमूद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शहर के एक मॉल में काम करती है।

युवक भी मॉल में साथ काम करता था। अनमोल ने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ा लीं, फिर प्यार का नाटक किया। उसे शादी का झांसा देकर किराए का कमरा छोड़ कर उसी के साथ रहने लगा। इस दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। फरमूद की हरकतें बेहद शातिराना थी।

लोगो को उसके फरमूद होने का शक न हो इसलिए उसने अपनी व्हाट्सऐप डीपी पर अपने साथ हनुमान जी की फोटो लगाई थी। पीड़िता ने बताया कि उसने अनमोल पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो वह बहाने बनाकर टालने लगा। इस पर उसने पड़ताल की तो उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। उसे पता लगा कि अनमोल दरअसल फरमूद ही है.


, बजरंग दल और हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने इसकी पड़ताल की तो मामला सही निकला। इसके बाद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोपी फरमूद को उसके घर से दबोच लिया। पड़ताल में आरोपी के मोबाइल में कई लड़कियों के नंबर मिले। मौके पर एलआईयू और मुखानी पुलिस भी पहुंच गई। गहमागहमी के बीच पुलिस आरोपी फरमूद को थाने ले आई। इस दौरान पीड़िता युवती ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि आरोपी हिरासत में है।

तहरीर पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि फरमूद 15 हजार की नौकरी करता है लेकिन उसके पास वरना कार और महंगी बुलट बाइक है। आरोपी इन्हीं के बूते लड़कियों को अपने झांसे में लेता था। आरोप है कि वो अभी तक करीब आधा दर्जन लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है।