ब्रेकिंग – @हल्द्वानी, फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में इस चर्चित पार्षद समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज#fir#fraud doucument
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
हल्द्वानी नगर निगम के चर्चित पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी समेत तीन लोगों पर उत्तरजीवी प्रमाण पत्र को फर्जी तरीके से तथा मूल अभिलेखो के साथ छेड़छाड़ करने के बाद बनवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जिसके बाद हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है. हालांकि इस मामले में जांच के बाद उप जिलाधिकारी ने इस प्रमाण पत्र को. निरस्त कर दिया है. शिकायतकर्ता की ओर से जब इस मामले में शासन प्रशासन और मानवाधिकार आयोग में शिकायत की तो योग द्वारा उच्च अधिकारी को इस मामले की जांच करने को कहा गया उप जिला अधिकारी द्वारा जांच में यह पाया गया कि वास्तव में यह उत्तरजीवी फर्जी तरीके से तथा अब तथ्यों को छुपाकर बनाया गया है.
पुलिस थाना हल्द्वानी द्वारा इस प्रकरण मे नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद रवि जोशी एवं सीएससी संचालक विजय शर्मा तथा तहसील हल्द्वानी के नोटरी यूसी तिवारी व अन्य के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके मामले की जांच प्रारंभ कर दी है ।
शिकायतकर्ता भास्कर चंद्र ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा षड्यंत्र करके उनकी मां की तरफ से फर्जी शपथ पत्र बनाकर तथा तथ्यों को छिपाकर उत्तराखंड सरकार के सरकारी पोर्टल पर उत्तरजीवी प्रमाण पत्र हेतु 17 फरवरी 2022 को आवेदन किया गया इस फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र में नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद द्वारा भी अपने स्तर से प्रमाण पत्र जारी करके शिकायतकर्ता भास्कर चंद्र और उसके परिवार का नाम गायब कर दिया गया ।
शिकायतकर्ता भास्कर चंद्र द्वारा इस मामले में पुलिस अधिकारियों तथा उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग वह शासन प्रशासन के समक्ष सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने का अनुरोध किया गया ।
उप जिलाधिकारी हल्द्वानी द्वारा जांच के उपरांत फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र की पुष्टि होने पर जालसाजी एवं धोखाधड़ी से बनाए गए फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र को निरस्त करने के आदेश पारित कर दिए ।
शिकायतकर्ता भास्कर चंद्र द्वारा इस संदर्भ में पुलिस थाना हल्द्वानी में नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद रवि जोशी तथा खानचंद मार्केट स्थित सीएससी संचालक विजय शर्मा तथा तहसील हल्द्वानी के नोटरी यूसी तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने हेतु तहरीर दी गई ।
तहरीर के आधार पर हल्द्वानी पुलिस द्वारा फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र जारी करके जालसाजी करने के अपराध में नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद रवि जोशी सीएससी संचालक विजय शर्मा एवं तहसील हल्द्वानी के नोटरी यूसी तिवारी के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच प्रारंभ कर दी है ।
इस संबंध में कोतवाल से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने इस मामले को देखने के बाद बताने को कहा तथा उनके हस्ताक्षर नहीं होने की बात भी कही. जिससे यह लगता है कि अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
कोई भी प्रमाण पत्र पार्षद नहीं बनाता है. पटवारी एवं कानूनगो की संस्तुति के बाद उपजिलाधिकारी द्वारा यह प्रमाण पत्र जारी होता है. यह एक साजिश हो सकती है. साथ ही उन्होंने कहा इनका पारिवारिक विवाद है मृतक की पत्नी ने हालफनामा दिया है 2 माह पूर्व भी इस प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है.रवि जोशी पार्षद
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें