ब्रेकिंग-बेख़ौफ़ अपराध- दिन मे घूमता दिखा युवक, सुबह जली मिली कार और महिला

ख़बर शेयर करें

जोशीमठ /नीती मलारी skt. com

Ad

उत्तराखंड अपराधियो के लिए सैरगाह बनता जा रहा है।किसी को साजिसन मारना हो तो लोग शांत इलाके को अपने अपराध करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए पर्यटक के नाम पर मौज मस्ती के बाद कई बार आपराधिक घटनाएं को अंजाम देते है। ऐसे ही एक मामला चमोली जिले के जोशीमठ मे सामने आया है।

यहाँ एक जली हुई कर में महिला का कंकाल मिला है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है मामला उत्तराखंड के चमोली जनपद ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक कार जली हुई मिली।

कार के अंदर से एक महिला का कंकाल भी मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। यह घटना शनिवार देर रात करीब साढ़े नौ से दस बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला के साथ मौजूद युवक फरार बताया जा रहा है। प्रथमदृष्टया युवक पर ही हत्या के बाद युवती को कार सहित जिंदा जलाने का संदेह जताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बीती शनिवार को कर्नाटक नम्बर की मारुति रिट्ज कार में एक युवक और युवती घूमते हुए दिखाई दिए थे। शुक्रवार को भी यह कार ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में लोगों को घूमती हुई दिखाई दी थी।
पुलिस के अनुसार यह कार बंगलुरु में निवासी एक व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। देर रात हुई घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। महिला के साथ घूम रहा पुरुष लापता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है