ब्रेकिंग- बड़ा हादसा!, सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत


सोमवार यानी 1 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया। पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आई है। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्तान के चिलास में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। जिसमें पांच लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। क्रैश के सीधा बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई और धुएं का गुबार उठ गया। हालांकि अभी तक हादसे की असल वजह सामने नहीं आई है।
बड़ा हादसा!, पाकिस्तान में सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश
खबरों की मानें तो ये हादसा डायमर जिले के चिलास में हुआ। नए हेलीपैड पर सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर टेस्ट लैंडिंग कर रहा था। लेकिन तभी अचानक से ये क्रैश हो गया। ऐसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो पायलट और तीन तकनीशियन शामिल थे। मौके पर जांच और पुलिस की अन्य टीमें पहुंची। हालांकि अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आ पाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें