ब्रेकिंग -गार्जिया दर्शन को पहुंचे 5 युवक, नहाते हुए हुए हादसे के शिकार, 2 की मौत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

गार्जिया मंदिर दर्शन को पहुंचे 5 लोगों को उस समय स्नान करना भारी पड़ गया जब दर्शन करने के बाद स्नान कर रहे युवक पानी के भंवर में डूबने लगे. पांच में से दो युवक बाहर से बाहर नहीं निकल पाई और उनकी मौत हो गई जबकि तीन किसीतरह से बाहर निकल गए.

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद से रामनगर के गर्जिया मंदिर आए पांच युवक हादसे का शिकार हो गए। दो युवकों की कोसी नदी में बने कुंड में डूबने से मौत हो गई। वहीं, तीन युवक सकुशल बच गए।

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के रहने वाले आशीष ठाकुर, सूरज यादव, आदित्य, हिमांशु सिंह व इमरान आई10 संख्या यूपी-21बीएस-3082 से मंगलवार की सुबह रामनगर के गर्जिया मंदिर में गए।

यहां दोपहर के समय वे मंदिर के पीछे कोसी नदी में बने गहरे कुंड में नहाने चले गए। नहाते समय सूरज व आशीष ठाकुर गहरे कुंड में डूब गए। जिनको मौके पर बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं बच सके।


मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु व पुलिस ने किसी तरह दोनों युवकों को गहरे कुंड से बाहर निकाला और रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गर्जिया चौकी प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.