रोटी कपड़ा और मकान एक्टर Dheeraj Kumar का निधन, 79 की उम्र में ली आखिरी सांस

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Actor Dheeraj Kumar Death

Actor Dheeraj Kumar Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है। जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर धीरज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। 79 साल की उम्र में उनका मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कि निमोनिया के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

लेकिन ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा पाए। बता दें कि उन्होंने संग्राम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ व ‘बहरूपिया’ जैसी बॉलीवुड फिल्म में अभिनय किया हैं। साथ ही पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिंग की है।

रोटी कपड़ा और मकान एक्टर का निधन Actor Dheeraj Kumar Death

धीरज कुमार के नाम से फेमस एक्टर का असली नाम धीरज कोचर है। एक अक्टूबर साल 1944 में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बतौर एक्टर, टीवी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में काम किया। साल 1986 में उन्होंने क्रिएटिव आई लिमिटेड प्रोडक्शन कंपनी की नींव भी रखी।

टीवी विज्ञापन भी किए

साल 1965 में वो एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट में से एक थे। इस शो को राजेश खन्ना ने जीता था। इसक ही बदौलत उन्हें फिल्मों में एंटर करने का मौका मिला। इसके अलावा उन्होंने विक्स एक्शन 500 सहित कई विज्ञापनों में मॉडलिंग भी की।

21 पंजाबी फिल्मों में किया अभिनय Actor Dheeraj Kumar Films

उन्होंने 1970 से 1984 तक 21 पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया। 1977 में स्वामी फिल्म का, ‘का करूं सजनी, आए ना बालम’ गाना उन पर ही फिल्माया गया था। इसके अलावा उन्होंने ‘हीरा पन्ना’, ‘रातों का राजा’ (हीरो थे), ‘श्रीमान श्रीमती’ आदि फिल्मों में अभिनय किया।

टीवी की दुनिया पर भी किया राज

फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी की दुनिया में भी राज किया। साल 1997 में उन्होंने हिट सीरीयल ओम नम: शिवाय बनाया। इसके अलावा उन्होंने ‘मिली’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘मायका’, ‘ये प्यार ना होगा गम’ आदि कई शो को डायरेक्ट और प्रोड्यूस दोनों किया। उन्होंने 2019 में वेब सीरीज ‘इश्क आज कल’ को भी प्रोड्यूस किया था