पिथौरागढ़ में घास लेने गई महिला के ऊपर गिरा बोल्डर, मौके पर ही मौत
पिथौरागढ़ में घास लेने गई महिला हादसे का शिकार हो गई। महिला के ऊपरबोल्डर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पिथौरागढ़ में घास लेने गई महिला के ऊपर गिरा बोल्डर
पिथौरागढ़ में एक महिला की बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक भदेलगड़ा गांव की निवासी 40 वर्षीय जुनकीड़ी देवी घास काटने के लिए दोगड़ाकेदार गांव पालिका एक के रीम के जंगल गई थी। घास काटने के दौरान पहाड़ी से अचानक बोल्टडर गिरने लगे। जिसकी चपेट में जुनकीड़ी देवी आ गई।
सिर पर बोल्डर गिरने से मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है कि रापैरा की पहाड़ी से बोल्डर महिला के सिर पर आकर गिरा। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका का पति पिथौरागढ़ मे ही काम करता है। इस दर्दनाक घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें