लव जिहाद को लेकर पौड़ी में उबाल, स्थानीय लोगों ने कोतवाली का किया घेराव

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


श्रीनगर गढ़वाल में फिर एक बार हिंदू लड़कियों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने श्रीनगर कोतवाली का घेराव किया। स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में लगातार इस तरह की घटनाओं का सामने आना चिंता का विषय है।


पौड़ी में लोगों ने किया कोतवाली का किया घेराव
बीते कुछ दिनों पहले श्रीनगर गढ़वाल में हुई घटना उसके तुरंत इसी तरह की घटना में कार्रवाई न होने पर स्थानीय लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। इसके बाद लोगों ने जमकर हो हंगामा काटा। सभी ने विशेष समुदाय के आरोपी युवक के संबंध में जांच करने की मांग की। भाजपा नेता लखपत भंडारी ने कहां श्रीनगर में विशेष समुदाय के युवक हिंदू समुदाय की युवतियों को टारगेट कर लव जिहाद में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।

फर्जी आईडी बनाकर युवक लड़कियों को भेजता था फ्रेंड रिक्वेस्ट
भाजपा नेता लखपत भंडारी ने कहा कि पूर्व में भी एक विशेष समुदाय का युवक हिंदू नाम का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा करता था। अब एक बार फिर विशेष समुदाय के युवक ने हिंदू लड़कियों से बातचीत कर उनकी कॉल रिकॉर्डकिंग की है, जिससे वो कोई साजिश रच सके।

पुलिस को चलानी चाहिए वेरीफिकेशन ड्राइव
लखपत भंडारी ने कहा पुलिस को श्रीनगर में वेरीफिकेशन ड्राइव चलानी चाहिए और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा युवतियों को अपने जाल में फंसाने के लिए षडयंत्र के तहत उनके फोन को रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल तक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में ऑडियो वायरल मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई कर रही है