केदारनाथ पैदल मार्ग में पत्थर के नीचे दबे मिले तीन यात्रियों के शव, आपदा में अब तक जा छह लोगों की जान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली में पत्थर के नीचे तीन यात्रियों के शव पड़े मिले. एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं. अन्य यात्रियों के शव होने की आशंका को देखते हुए केदारनाथ पैदल मार्ग पर सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है.


बता दें 15 अगस्त को कुछ मजदूरों द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि मलबे में दबे हुए कुछ शव दिखाई दे रहे हैं. सूचना पर SI प्रेम सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया. जिसके बाद बड़े-बड़े बोल्डरों के नीचे दबे शवों को एसडीआरएफ के जवानों ने बाहर निकालकर जिला पुलिस को सौंप दिया है. मृतक की पहचान सुमित शुक्ल (21) निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है. जबकि अन्य की शिनाख्त जारी है.

केदारनाथ मार्ग में सर्चिंग अभियान जारी
बता दें कि 31 जुलाई की रात हुई अतिवृष्टि से केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई रास्ते बुरी तरह से ध्वस्त हो गए थे. जिसके कारण सैकड़ों यात्री अलग-अलग जगह फंस गए थे. जिनमें से अब भी कई लोग लापता चल रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है. आपदा में अभी तक छह यात्रियों की मौत हो चुकी है. जबकि करीब 15 हजार फंसे यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया था.