बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने निकली उत्तराखंड पुलिस, नहीं मिला तो होगी कुर्की

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड पुलिस अब बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने निकल पड़ी है। पुलिस टीम देहरादून से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई है। उत्तराखंड पुलिस के पास बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट है और इसे लेकर वो बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने निकली है।

Ad
Ad


आपको बता दें कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालने वाले बॉबी कटारिया के खिलाफ पुलिस ने देहरादून के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर रखा है। बॉबी को पुलिस ने थाने में आकर अपना बयान दर्ज कराने का नोटिस भेजा लेकिन वो नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा नोटिस भेजा लेकिन वो फिर भी नहीं आया।

इसके बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया है। इसी वारंट के आधार पर पुलिस बॉबी कटारिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार करने निकली है। पुलिस सूत्रों की माने तो अगर बॉबी उनके साथ कॉआपरेट नहीं करता है तो फिर पुलिस कुर्की के लिए अदालत में आवेदन डाल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो बॉबी के फ्लैट इत्यादी की कुर्की भी संभव है।