मां पूर्णागिरि धाम में पानी को लेकर खूनी संघर्ष, आठ श्रद्धालु घायल, पढ़ें पूरा मामला


conflict over water at Maa Purnagiri Dham : मां पूर्णागिरि धाम में मत्था टेकने के आए श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच पानी की बोतल को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा जा रहा है सभी श्रद्धालु ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा के रहने वाले हैं.
पानी की बोतल को महंगे दाम पर बेचने को लेकर हुआ विवाद
श्रद्धालु छेदा लाल के मुताबिक 26 अप्रैल को किच्छा के पुलभट्टा से 100 से अधिक श्रद्धालु दो बसों में मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए आए थे. दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु पैदल सिद्धधाम जा रहे थे. इस बीच बैराज मार्ग पर एक श्रद्धालु पानी की बोतल खरीदने के लिए दुकान में गया. छेदा लाल के अनुसार दुकानदार ने एक लीटर की पानी की बोतल 20 रुपये के बजाय 30 रुपये में दी. श्रद्धालु ने अधिक कीमत पर पानी की बोतल देने की बात कही तो दुकानदार श्रद्धालु पर भड़क गया.
श्रद्धालुओं पर धारदार हथियार से वार करने का आरोप
श्रद्धालु ने बोतल वापस करने की बात कही लेकिन दुकानदार ने पैसे वापस लौटने से मना कर दिए. देखते ही देखते दुकानदार और श्रद्धालु की कहासुनी हाथापाई में बदल गई. छेदा लाल ने बताया कि वहां मौजूद अन्य दुकानदारों ने उक्त श्रद्धालु और उसके अन्य साथियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं दुकानदारों का आरोप है कि पिटाई और अभद्रता पहले श्रद्धालुओं की ओर से की गई थी. विवाद बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची. श्रद्धालुओं ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि बैराज पर तैनात पुलिस मारपीट को रोकने में नाकाम रहे.
दोनों पक्ष के आठ लोग घायल
सूचना पर कुछ देर रात मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और सभी लोगों को कोतवाली ले जाया गया. बताया जा रहा है हाथापाई में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा का कहना है कि बैराज में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हाथापाई हुई है. मामले की जांच की जा रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें