भाजपा को करारा झटका-ओम गोपाल रावत ने थामा कांग्रेस का हाथ

ख़बर शेयर करें


विधानसभा चुनाव के नामांकन का 28 जनवरी को आखिरी दिन है। उससे पहले उत्तराखंड की राजनीति में जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिल रही है। जहां भाजपा और कांग्रेस में बगावत हो ही है। वहीं, दलबदल का खेल भी चल रहा है।भाजपा नेता ओम गोपाल रावत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उधर, चर्चाएं हैं कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। ओम गोपाल रावत नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार थे।

Ad
Ad


लेकिन, उनको टिकट नहीं मिला। टिकट नहीं मिलने के कारण ओम गोपाल रावत ने पहले निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान किया था, लेकिन फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया और कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया।उन्होंने कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात करने के बाद अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा की और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। ओम गोपाल रावत को कांग्रेस नरेंद्र नगर से अपना प्रत्याशी भी बना सकती है।