हल्द्वानी में सीट पर भाजपा की हैट्रिक, गजराज सिंह बिष्ट के सिर पर सजा ताज

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पद पर भाजपा के गजराज सिंह बिष्ट ने आपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के ललित जोशी को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की है। पहले राउंड से आखिरी राउंड तक गजराज ने बढ़त बनाई और 3894 वोट से ललित को हराकर जीत अपने नाम की। गजराज को 71962 वोट और ललित जोशी को 68068 वोट मिले। 

गजराज सिंह बिष्ट की जीत के बाद उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लादने के साथ ही मतगणना स्थल के अंदर और बाहर चप्पा चप्पा भाजप्पा और जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए।