भाजपा का पदाधिकारी बनकर अधिकारियों से वसूली में जुटा निठल्ला हुआ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

लखनऊ। डीएम साहब… पार्टी कार्यालय लखनऊ से बोल रहा हूं। मेरे परिचित एक सज्जन आपसे मिलेंगे उनका काम कर दीजिएगा। अगले सप्ताह आपके जिले में आ रहा हूं। ठहरने और खाने पीने का इंतजाम देख लिजिएगा। बीजेपी का पदाधिकारी बनकर प्रदेश भर के ऐसे तमाम अफसरों को फोन करके वसूली करने वाला युवक शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी निठल्ला है और खर्च चलाने के लिए अधिकारियों के सीयूजी नंबरों पर फोन करके ठगी का गोरखधंधा कर रहा था।

Ad
Ad

लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम अभिनेश सिंह उर्फ बबलू है। वो मूल रुप से बलिया जिले का रहने वाला है। लखनऊ में किराए के कमरे में रहकर ठगी का कोरोबार कर रहा था। आरोपी भोलेभाले लोगों को उनका काम करवाने का झांस देकर लखनऊ बुलाता था। उनके सामने अधिकारियों को फोन करके खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताकर धौस दिखाता था। बदले में लोगों से अच्छी खासी रकम वसूलकर उन्हें चलता करता था।

ठगी के लिए जुटा रखी थी अफसरों की सीयूजी लिस्ट

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी अभिनेश ने प्रदेश भर के छोटे, बड़े अधिकारियों की सीयूजी लिस्ट जुटा रखी थी। जिन्हें काम के बहाने फांस कर लाता था उनके सामने डायरी खोलकर अफसरों के नंबर दिखाता था। गांव के भोलेभाले लोग उसे प्रभावशाली समझकर झांसे में आ जाते थे। उसके बाद उनसे रकम ऐंठकर उन्हें अधिकारियों के पास भेज देता था। जिसका काम नहीं होता था उनके फोन उठाना बंद कर देता था। 

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

बीजेपी मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित के पास कई जिलों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। अफसर उन्हें बता रहे थे कि इस नंबर से फोन करके उनपर काम करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस पर उन्होंने 31 जनवरी 2024 मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि इससे पार्टी की छवि धुमिल हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और आरोपी को दबोच लिया गया।