#Bjp इस अभिनेत्री व नेता ने दिया भाजपा से इस्तीफा, पार्टी के नेताओं पर लगाए आरोप

ख़बर शेयर करें

अभिनेत्री और भाजपा नेता गौतमी तडिमल्ला ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होने एक पत्र जारी कर भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होनें पार्टी पर सपोर्ट नहीं करने का आरोप लगाया है।

Ad
Ad

गौतमी तडिमल्ला ने लिखा पत्र
गौतमी तडिमल्ला ने लिखा कि बहुत भारी मन के साथ मैंने भाजपा की सदस्या से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं राष्ट्र निर्माण में अपने प्रयासों में योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थी। यहां तक कि मैंने अपने जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया है, मैंने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है। फिर भी आज मैं अपने जीवन में एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हूं, जहां केवल मुझे पार्टी और नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिल रहा, बल्कि यह भी मेरी जानकारी में आया है कि उनमें से कई लोग सक्रिय रूप से उस व्यक्ति की मदद कर रहे हैं, जिसने मुझे धोखा दिया है।’

सी अलगप्पन पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
उन्होंने आगे कहा, ‘आज मैं इस मोड़ पर हूं, जहां मुझे और मेरी बेटी को स्थिर और सुरक्षित होना चाहिए था और फिर भी मुझे यह जानकर बहुत डर लगा कि सी अलगप्पन ने मुझसे मेरे पैसे, संपत्ति और दस्तावेज ठग लिए हैं।’ ‘अलगप्पन ने मेरी असुरक्षा और अलगाव को देखते हुए लगभग 20 साल पहले मुझसे संपर्क किया था, क्योंकि मैं न केवल एक अनाथ थी जिसने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था, बल्कि एक नवजात शिशु की मां भी थी। उसने एक देखभाल करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति की आड़ में खुद को और अपने परिवार को मेरे जीवन में शामिल कर लिया। लगभग 20 साल पहले इसी स्थिति में मैंने उसे अपनी कई जमीनों की बिक्री और दस्तावेज सौंपे थे और अभी हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। यह सब करते हुए वह मुझे और मेरी बेटी को अपने परिवार के हिस्से के रूप में शामिल करने का नाटक कर रहा था