हल्द्वानी कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे भाजपा नेता,लगाए गंभीर आरोप,देखे वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस इन दोनों काफी चर्चा में है पिछले कुछ दिनों से पुलिस और नेताओं के बीच लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. सात बार के विधायक और वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत शनिवार को जहां नैनीताल पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठकर पुलिस के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाने के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं मो उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

करीब 4 घंटे तक धरने पर बैठने के बाद एसएसपी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा और मान मनोबल के बाद विधायक ने अपना धरना खत्म कर दिया।

video link- https://youtu.be/m24143kTOAg?si=b65L825CMZPSpigc

नैनीताल पुलिस के खिलाफ एक बार फिर से हिंदूवादी नेता और भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे अपनी पत्नी ब्लॉक सदस्य मीना पांडे और समर्थकों के साथ हल्द्वानी एसएसपी कार्यालय के बाहर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान विपिन पांडे ने नैनीताल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े मामले में पुलिस बिना जांच के मुकदमा दर्ज नहीं करती है लेकिन पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के उनके ऊपर भेदभाव से मुकदमा दर्ज किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस मामूली बात पर बिना जांच पड़ताल के उनके खिलाफ कई संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है ।

विपिन पांडे ने आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति ने उनके ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ाने और मारपीट करने का आरोप लगाया था वह व्यक्ति भी मुकर गया है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उनके साथ किसी तरह के कोई घटना नहीं हुई है ।

उसके बावजूद भी पुलिस ने जबरदस्ती भेदभाव में उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कई सामाजिक कार्य कर रहे हैं।

इसके साथ शराब और नशे के खिलाफ वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं जिसके चलते कुछ राजनीतिक और पुलिस के लोग द्वेष भावना रख रहे हैं. हां कि जिस व्यक्ति ने गाड़ी चढ़ाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

वहां पर सीसीटीवी भी सामने आया है जहां किसी तरह का विवाद नहीं हुआ है लेकिन पुलिस बिना जांच पड़ताल के किसी व्यक्ति के तहरीर पर जान से करने सहित संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है जो कहीं ना कहीं पुलिस द्वेष भावना के तहत कार्य कर रही है।

विपिन पांडे ने कहा है कि जब तक उनके ऊपर लगे झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए जाते हैं और आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वह धरना जारी रखेंगे इस पूरे मामले में नैनीताल पुलिस मीडिया से कुछ भी कहने से बच रही है।