निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट, इस नेता के करीबियों को टिकट मिलने की हो रही चर्चाएं

Ad
ख़बर शेयर करें
निकाय चुनाव

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के द्वारा लिस्ट जारी कर दी गई है। हालांकि अभी और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है लेकिन बीजेपी के द्वारा जो पहली लिस्ट जारी की गई है। उसमें ज्यादातर कुछ नेताओं के करीबियों के नाम ही शामिल हैं।

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट

नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 38 नगर पंचायत और 39 नगर पालिका अध्यक्षों के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई है। 11 नगर निगम के मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट पर सभी की नज़रें लगी हुई हैं। आखिरकार कौन वो 11 नाम होंगे जिन्हें भाजपा निकाय चुनाव के रण में अपना उम्मीदवार बनाएगी।

इस नेता के करीबियों को टिकट मिलने की हो रही चर्चाएं

भाजपा की नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी हुई है। उसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबियों और उनकी पसंद के नेताओं के नाम शामिल है। इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है कि निकाय चुनाव की टिकट बंटवारे में पूरी तरीके से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हावी रहे हैं।

सीएम धामी हो गए हैं संगठन के सर्वे सर्वा

जहां एक ओर पार्टी के भीतर भी इस बात की चर्चा है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी इस बात को लेकर बयान देते हुए नजर आ रही है कि बीजेपी में सब कुछ अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा संगठन के एक तरफ से सर्वे सर्वा हो गए हैं।

कांग्रेस के आरोप पूरी तरह निराधार

निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के चयन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पसंद की उम्मीदवारों की चयन को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि ये आप पूरी तरीके से निराधार है। उनका कहना है कि पर्यवेक्षकों की जो रिपोर्ट थी उसी के आधार पर टिकटों का बंटवारा किया गया है। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट और पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही उम्मीदवार पार्टी के द्वारा बनाया गया है।