भाजपा संगठन की बैठक हुई खत्म, ऐसे की जाएगी लोकसभा चुनाव की तैयारी

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

Ad
Ad

बैठक में हुए चार सेशन
भाजपा संगठन की बैठक खत्म हो गई है। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बैठक की ब्रीफिंग की। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की गई। जिसमें चार सेशन हुए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा के सात प्रकार के मोर्चे हैं जो अपना-अपना काम कर रहे हैं और आगे भी चुनाव के लिए सभी मोर्चों के अपने कार्यक्रम होंगे।

व्हाट्सएप ग्रुप में जाएंगी सरकार की सभी योजना
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में सरकार की सभी योजनाएं जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मिलकर सभी को काम करना है। 30 जनवरी तक सोशल मीडिया के सभी कार्यालय खोले जाएंगे। जबकि 24 जनवरी को नए मतदाता बनाने का काम किया जाएगा।

सीएम धामी सहित कई दिग्गज नेता रहे शामिल
आपको बता दें कि बैठक का आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद राज्य सभा सांसद, कैबिनेट मंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।