भाजपा सांसद अजय भट्ट का विरोध करने जा रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प, दिखाए काले झंडे
राज्य में भाजपा की तरफ से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया गया था जिस यात्रा में देहरादून में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सासंद और केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को किसानों ने काले झंडे दिखाए थे वही अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा आज ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में पहुंची। उसके बाद यात्रा रुद्रपुर पहुंची, जहां किसानों ने अजय भट्ट को काले झंडे दिखाए। इस दौरान पुलिस और किसानों के हल्की झड़प भी हुई।पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया।
किसानों को काशीपुर रोड पर उनको काले झंडे दिखाए, लेकिन पुलिस ने किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर विरोध कर रहे किसान लगातार केंद्र और राज्य सरकार का विरोध कर रहे हैं।उसीके तहत आज रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने जा रहे किसान नेताओं को पुलिस ने काशीपुर रोड पाम ग्रीन कॉलोनी और एलाइंस कॉलोनी के पास रोक कर हिरासत में ले लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें