भाजपा नेता की गाड़ी से 350 करोड़ की स्मेक बनाने का सामान और प्रयोगशाला सामग्री जब्त, नेता फरार

शाजापुर:आगर मालवा कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में बड़ी कार्यवाही करते हुए भाजपा नेता राहुल आँजना की गाड़ी से करोड़ों रुपये मूल्य की स्मेक जब्त की। पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश गौशाला, आगर-बड़ौद रोड पर खड़ी आर्टिगा (MP-13-CE-6055) और इग्निस (MP-13-CD-4006) कार में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ रखा है।
पुलिस पहुंची तो राहुल मौके से फरार हो गया, जबकि ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आँजना को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में 9.25 किलोग्राम केटामाइन (लगभग 4.62 करोड़), 12.1 किलोग्राम अमोनियम क्लोराइड, 35 लीटर आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (लगभग 25 लाख), 6 ग्राम एम.डी. ड्रग्स (7800) और प्रयोगशाला उपकरण जब्त किए गए।जप्त वाहनों की कीमत भी लगभग 20 लाख आंकी गई है। पुलिस पूरे मामले में जानकारी जुटा रही है और बड़े खुलासे की उम्मीद है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें