चुनावी मोड में भाजपा, 39 समितियों में कार्यकर्ताओं को सौपीं जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा कुमाऊं सम्भाग कार्यालय में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की मैराथन बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओ को चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारियां सौंपी । बैठक में कुमाऊं क्लस्टर प्रभारी पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा , कुमाऊं कलस्टर सह प्रभारी प्रदीप बिष्ट , लोकसभा प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भौर्याल ,लोकसभा सह प्रभारी राकेश नैनवाल , लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना एवं लोकसभा उम्मीदवार केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट , लोकसभा विस्तारक दिनेश आर्या समेत नैनीताल उधमसिंह नगर के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषणा के बाद से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है , आज बैठक लेते हुए लोकसभा चुनाव कुमाऊं क्लस्टर प्रभारी सौरभ बहुगुणा ने कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्यालय , प्रचार अभियान , मीडिया प्रबंधन , युवा महिला लाभार्थी संपर्क अभियान , रैली प्रमुख , न्यायिक समन्वय ,घोषणा पत्र ,नामांकन , मतगणना , हाई-टेक चुनाव प्रचार समेत कुल 39 प्रबन्ध समितियों की कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी ।इस मौके पर कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कलस्टर प्रभारी सौरभ बहुगुणा ने कहा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार की कार्यशैली का आम जनता में मजबूत विश्वास देख कांग्रेस पार्टी के बड़े से बड़े नेता चुनाव में उम्मीदवारी करने से कतरा रहे हैं । उनको अपनी हार स्पष्ठ दिखाई दे रही है । केंद्र एवं राज्य सरकार के सुशासन , ईमानदार छवि और राष्ट्र निर्माण में विकासोन्मुख एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुचाने की विचारधारा से काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी समर में जाना है ।
लोकसभा प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत भौर्याल ने मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को पुनः उम्मीदवार बनाये जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा विकसित भारत के लिए भाजपा 400 पार का नारा साकार करना है । भाजपा का कार्यकर्ता गाँव गाँव शहर शहर जन सम्पर्क कर भाजपा की डबल इंजन सरकार के देश एवं राज्य की जनता से किये गए संकल्पों को पूरा करने की जानकारी देंगे , राम मंदिर और 370 जो भाजपा के संकल्प थे उनको पूरा करने का काम भाजपा सरकार ने किया है । राज्य की धामी सरकार ने समान नागरिक संहिता विधेयक पारित कर अपनी निर्णय क्षमता से देश की राजनीति को दिशा देने का काम किया है । नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार भाजपा के उम्मीदार घोषित हुए सांसद ,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने चुनाव प्रबन्धन समिति के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी शून्य से शिखर तक ले जाने वाले कार्यकर्ताओ की पार्टी है जिनकी बदौलत आज भाजपा संगठन विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है । उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री विकसित भारत के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं उनका सपना आगामी 5 सालों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में खड़ा करना है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में आप सभी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले इस ऐतिहासिक कालखंड में भारतीय जनता पार्टी की धमनियों के रूप में काम करने वाले कार्यकर्ताओ की मेहनत से देश लंबी छलांग लगाकर भारत के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है ।

इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल , प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चन्दन बिष्ट , रंजन बर्गली ,अमित नारंग , विन्देश गुप्ता ,विकास गुप्ता, कमल नयन जोशी , प्रदीप जनौटी , समेत लोकसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।