#bjp #gundagrdi बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी, व्यापारी को किया अधमरा, आंख बाहर आने तक पीटा

ख़बर शेयर करें

उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। बीजेपी की एक महिला पार्षद के पति और समर्थकों ने एक व्यापारी को इतना मारा है कि उसकी आंखें तक बाहर आ गईं हैं। यही नहीं जब व्यापारी को मारा जा रहा था तो बीजेपी पार्षद वहीं मौजूद थीं।

Ad
Ad

कार को पास नहीं दिया अधमरा कर दिया
बताया जा रहा है कि ये वाक्या यूपी के कानपुर के रायपुरवा इलाके का है। यहां शनिवार की देर रात कार ओवरटेक करने के मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि अमोलदीप देर रात अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे। इसी बीच बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला भी अपने बाउंसर्स के साथ उसी रास्ते से गुजर रहे थे।

व्यापारी की पत्नी के मुताबिक सौम्या शुक्ला की गाड़ी लगातार हूटर बजा रही थी और अमोलदीप की कार को ओवरटेक करने की कोशिश में थी। चूंकि जगह नहीं थी लिहाजा ओमलदीप बीजेपी पार्षद की कार को पास नहीं दे पा रहे थे। इस बात से नाराज सौम्या शुक्ला ने अपनी गाड़ी बाएं से ओवरटेक की और अमोलदीप की कार के आगे लगा दी। इसके बाद उसके बाउंसर्स ने व्यापारी अमोलदीप की जमकर पिटाई कर दी। अमोलदीप को इतनी बेरहमी से मारा गया कि उनकी दायीं आंख पूरी तरह से खराब हो गई। उन्हें दिखना बंद हो गया। आरोप है कि ओमलदीप को बचाने आए उनके एक रिश्तेदार को भी पीटा गया।

पुलिस ने नहीं की कोई मदद
इस घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पीड़ितों की माने तो पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। यहां तक कि उनकी शिकायत के बाद भी सौम्या शुक्ला और उनके पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। अमोलदीप की पत्नी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पुलिस वाले उनपर हंसते रहे। वहीं उनके रिश्तेदार ने मीडिया से कहा है कि आरोपियों के खिलाफ इतनी हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है कि वो थाने से ही छूट जाएंगे।

एअरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया
वहीं अमोलदीप की गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर के डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद उन्हे एअरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें आईं हैं और मामले की जांच की जा रही है।