भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिलाओं के सम्मान में कई योजनाओं को कर दी लागू-भगत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आज हल्द्वानी ब्लॉक सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत  महिलाओं को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के द्वारा महालक्ष्मी किट और महिलाओं के नाम की नेम प्लेट जिनमें ऐपण कला का कार्य किया गया था वितरित की गई ,


इस मौके पर बंशीधर भगत ने कहा भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिलाओं के सम्मान में कई योजनाओं को लागू कर चुकी हैं , जिसमें परिवार के राशन कार्ड में मुखिया के रूप में महिलाओं का नाम अंकित किया गया , और उनके घर के बाहर उनके नाम की नेम प्लेट लगाने के साथ साथ महिलाओं को पैतृक संपत्ति में सह खातेदार बनाने जैसी योजना पर काम किया है , राज्य सरकार की सभी योजनाओं में महिलाओं के सम्मान और उनके हितों की रक्षा करने का विशेष प्रावधान होता है ।


कार्यक्रम में भाजपा पश्चिमी मंडल के महामंत्री सुरेश गौड़ ,बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ,जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन ,जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी ,खंड विकास अधिकारी निर्मला जोशी , ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी समेत लाभान्वित होने वाली महिलाये बड़ी संख्या में मौजूद रही ।