भाजपा प्रत्याशी सोना सजवाण ने भरा नामांकन, पूर्व में दो बार रह चुकी हैं जिला पंचायत अध्यक्ष




त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टिहरी से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सोना सजवाण ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें सोना इससे पहले भी दो बार लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। इस बार वह हैट्रिक बनाने के इरादे से मैदान में उतरी हैं।
भाजपा प्रत्याशी सोना सजवाण ने भरा नामांकन
नामांकन के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने नारों और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। सोना ने कहा कि उनका लक्ष्य जिले के विकास कार्यों को और गति देना, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है।
सोना का मिला ग्रामीणों का समर्थन
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके पिछले कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाएं पूरी हुईं, जिससे जनता में उनके प्रति भरोसा मजबूत हुआ है। जानकार मानते हैं कि भाजपा के भीतर उनका कद और अनुभव उन्हें इस चुनाव में मजबूत स्थिति में रखता है, हालांकि विपक्ष और संभावित निर्दलीय प्रत्याशी भी कड़ी चुनौती देने की तैयारी में हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें