जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए BJP उम्मीदवार हेमा गैडा ने किया नामांकन, मंत्री ने किया जीत का दावा




जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार हेमा गैडा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा और चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रही।
हेमा गैडा और सुरेंद्र सिंह नेगी ने किया नामांकन
जिला पंचायत कार्यालय में सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए हेमा गैडा और उपाध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र सिंह नेगी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ चुनाव प्रभारी रेखा आर्या भी मौजूद रही। मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है। जिला पंचायत सदस्यों का बहुमत भाजपा के साथ है।
मंत्री ने किया जीत का दावा
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि एक दिन पहले ही जिले के बहुसंख्यक जिला पंचायत सदस्यों ने देहरादून में सीएम से मुलाकात कर समीकरण बिल्कुल साफ कर दिए हैं। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण अंचल में भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। इससे विकास की गति और तेज होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें