लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी पर साधा निशाना

ख़बर शेयर करें




लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी के साथ दल-बदल की राजनीति भी शुरू हो गई है। ऐसे में जहां बीजेपी मिशन 2024 को लेकर सदस्यता अभियान और अबकी बार 400 पार के संदेश के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस भी 2024 की चुनाव जीत के संग्राम को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

Ad
Ad


कांग्रेस के कई दिग्गज नेता प्रदेश का दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं। दो दिवसीय दौरे पर पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के विधायकों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों के साथ बैठक कर मिशन 2024 को धार देने में जुटी है।

इतना ही नहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भाजपा के 400 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में 75 पार कहने वाली पार्टी 40 पर आकर ही सिमट गई थी। वहीं भाजपा ज्वाइन करने वाले नेताओं को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा आने-जाने वाले लोगों का सिलसिला लगा रहता है पर पार्टी पर इसका कोई असर नहीं होता।

कुमारी शैलजा के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार
कुमारी शैलजा के इस बयान को लेकर भाजपा भी कांग्रेस पर पलटवार कर रही है। भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी का उत्तराखंड दौरा चल रहा है उनकी पार्टी की समीक्षा कम और डर ज्यादा है क्योंकि उनको अपनी विधायकों का पार्टी छोड़ने का डर सता रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने अलग-अलग विधायकों से एक-एक कर बात की और जब उनका उत्तराखंड में पहले दौरा था तब जिस तरीके से विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाजपा ज्वाइन की। इससे उनका डर साफ दिखाई देता है। मनवीर चौहान ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का क्या हश्र होगा ये जनता उन्हें एक बार नहीं अनेकों बार बता चुकी है।

राजनीतिक दलों के बयानवीर भी सक्रिय
लोकसभा चुनाव में अब तीन महीने से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में राजनीतिक दलों के बयानवीर भी सक्रिय हो गए हैं। दावों और वादों के साथ ही विपक्षी दल पर निशाना साधने और जवाबी हमलों की स्पीड भी बढ़ गई है। कांग्रेस और भाजपा नेताओं के तेवर बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में ये जुबानी जंग और भी तेज होगी