Bjp-निर्दलीय चुनाव लड़ चुके उमेश बेलवाल समेत कई लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :-

Ad
Ad

कालाढूंगी विधानसभा के मुखानी मंडल के जजफार्म में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने सदस्यता कार्यक्रम आयोजित कर निकाय चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके उमेश बेलवाल एवं उनके 100 साथियों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई । जजफार्म क्षेत्र के पूरी तरह भगवामय होने पर विधायक भगत ने राष्ट्र निर्माण में नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी एकजुटता का परिचय देकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की शक्ति का प्रदर्शन करने को कहा ।

जजफार्म जनमिलन केंद्र में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने समाजसेवी उमेश बिनवाल उनके सौ से अधिक साथियों को फूलमाला एवं भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक अंग वस्त्र पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई । इस अवसर पर विधायक भगत ने कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद जजफार्म की जनता को संबोधित करते हुए कहा जजफार्म मैं भगवा फहराकर यहां के निवासियों ने सामाजिक एकता एवं राष्ट्र हित में भाजपा के झंडे को थाम कर सामाजिक समरसता का चुनाव कर देश को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है ।

उमेश बिनवाल के अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता लेने पर विधायक भगत ने कहा देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की पूरी दुनिया के साथ-साथ देश का युवा भी प्रभावित है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवा अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाने की इच्छा रखता हैं जिसका नतीजा आज इतनी भारी संख्या में मातृशक्ति एवं युवाओं ने भाजपा का दामन थामा है , जिसके लिए भाजपा परिवार में सभी का स्वागत करते हुए विधायक भगत ने जजफार्म क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त करने पर बधाई दी ।

इस दौरान जिला महामंत्री नवीन भट्ट ,मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र नेगी ,उपाध्यक्ष त्रिलोक निगल्टिया , अनुज भट्ट ,सतीश बिनवाल, ,बृज मोहन कोहली ,पूरन चंद्र जोशी ,राजेश पंत , आर डी पांडे ,भुवन आर्या , अलका जीना ,अतुल जोशी , सतीश चंद्र बिनवाल , सी एस बोरा ,गंगा दत्त तिवारी , रत्नेश शाह , शांति नौटियाल , शेखर बिष्ट ,नकुल , नीलम गुसाईं ,ललिता पाठक , नारायण सिंह किरौला , पान देव बिनवाल ,मौजूद रहे ।