Breking-BJP ज्वाइन करने के बाद अल्मोड़ा पहुंचे बिट्टू कर्नाटक, 600 से अधिक समर्थकों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

Ad
ख़बर शेयर करें
अल्मोड़ा

पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक भाजपा की सदस्यता ग्रहण के बाद पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ ऱऔ हजारों समर्थकों ने विशाल स्वागत रैली भी निकाली। 600 से ज्यादा कर्नाटक के समर्थकों को भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

BJP ज्वाइन करने के बाद अल्मोड़ा पहुंचे बिट्टू कर्नाटक

अल्मोड़ा में भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद ही खास ही दिन रहा। बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने भाजपा की सदस्यता ले ली। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार बिट्टू कर्नाटक के अल्मोड़ा पहुंचने पर समर्थकों ने करबला से भाजपा चुनाव कार्यालय तक हजारों की संख्या में एकत्रित होकर एक विशाल स्वागत रैली निकाली।

600 से अधिक समर्थकों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

अल्मोड़ा में भाजपा चुनावी कार्यालय में एक विशाल सभा में बिट्टू कर्नाटक के 600 से अधिक समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। खचाखच भरी भारतीय जनता पार्टी चुनावी कार्यालय की छत में भाजपा नेताओं,पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। सभा की आवाज स्पीकरों के माध्यम से दूर-दूर तक गूंजती रही। बिट्टू कर्नाटक ने सैकड़ो समर्थकों के साथ रैली निकालकर अल्मोड़ा की राजनीति में एक हलचल पैदा करने के साथ ही अपना शक्ति प्रदर्शन करने का भी कार्य किया है।

अल्मोड़ा में बनने जा रहा है भाजपा का मेयर

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज नगर को समस्याओं का अंबार बताते हुए इसका ठीकरा पूर्व के पालिकाध्यक्षों पर फोड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज जनता बीजेपी के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में भाजपा का मेयर बनने जा रहा है। जिसके बाद अल्मोड़ा में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार होगी और अल्मोड़ा नगर निगम को विकास के पटल पर अग्रणी पंक्ति में लाने का कार्य किया जाएगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि आज बिट्टू कर्नाटक के सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली है, जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता लें रहे हैं उससे स्पष्ट है कि आज कांग्रेस की जमीन खिसक रही है