बड़ी खबर-2300 गेस्ट टीचर्स की होगी भर्ती, सीएम ने लिया फैसला

ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में धामी सरकार ने 2300 गेस्ट टीचर्स की भर्ती का फैसला लिया है। मंगलवार को सीएम धामी ने शिक्षा विभाग को इस संबंध में तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को सीएम धामी ने सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली है। इस दौरान सीएम ने शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा की है। सीएम ने राज्य में जर्जर स्कूलों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने कहा है कि जर्जर स्कूलों को ध्वस्त कर दिया जाए।

Ad
Ad


सीएम धामी ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए आईएएस और पीसीएस अफसरों की ड्यूटी भी लगाई है। सीएम ने कहा है कि महीने में कम से कम एक दिन कोई अधिकारी स्कूलों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को जांचेगा। इसके साथ ही फीडबैक भी लेगा।


होगी 2300 गेस्ट टीचर्स की भर्ती
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में 2300 गेस्ट टीचर्स की भर्ती का फैसला लिया है। सीएम ने इस संबंध में विभाग को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिन स्कूलों में फोर्थ क्लास कर्मचारियों की जरूरत है वहां इनकी तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही बीआरसी और सीआरसी के पदों पर भर्ती के निर्देश भी सीएम धामी ने दिए हैं।


सीएम धामी की ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि हाल ही में एक रिपोर्ट में भारत भर में शिक्षा क्षेत्र में उत्तराखंड बेहद पिछड़ा हुआ मिला है। ऐसे में उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहें हैं। वहीं इस बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दावा किया है अगले कुछ महीनों में शिक्षा क्षेत्र में बड़ा फर्क देखने को मिलेगा।