उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,5 साल से फरार इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

5 साल से फरार चल रहा ईनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए अपराधी की संपत्ति कुर्क होने के बावजूद भी वह फरार चल रहा था
हरिद्वार पुलिस ने दो माह के अभियान में ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ शतक, लगाकर 101 वी गिरफ्तार की है ।
पंजाब से दबोचा गया नाबालिग का अपहरण करने वाला ₹50000 का इनामी अभियुक्त।


हरिद्वार-:थाना भगवानपुर में
दिनांक 27/09/2017 को मकखनपुर भगवानपुर निवासी तुफैल द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को अशरफ उर्फ रोशनदीप निवासी रोड़ीवाला थाना संगरूर अहमदगढ़ जिला संगरूर पंजाब को नामजद करते हुए उसे भगाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था लगातार फरार चलने पर समय समय पर अभियुक्त पर इनामी राशि बढ़ती गई।


माननीय न्यायालय द्वारा भी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। जिसके बाद भी अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।
अभियुक्त द्वारा कोर्ट में उपस्थिति दर्ज न कराने पर न्यायालय द्वारा उसे भगोड़ा घोषित कर स्टैंडिंग गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया।

जिसके पश्चात 02/10/2021 को अभियुक्त की संपत्ति कुर्क की गई। जिसके बाद भी अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।
जिसपर महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज द्वारा दिनांक 14/12/2022 को अभियुक्त पर ₹50000 का इनाम घोषित किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप अभियुक्त को 05 साल बाद दबोचने में सफलता हासिल हुई।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.