शेयर बाजार में हाहाकार निवेशकों को लगा बड़ा झटका
कोरोनावायरस के नए रूप ओमीक्रोन के डर से विश्व के कई बाजार गिर रहे हैं, इसी क्रम में भारतीय शेयर बाजार भी आज बहुत बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ निफ़्टी फिफ्टी 371 पॉइंट्स गिरकर 16614 के आसपास बंद हुआ, सेंसेक्स 1189 प्वाइंट्स गिरकर 55822 पर बंद हुआ वहीं बैंक निफ़्टी इंडेक्स 1178 प्वाइंट्स की बड़ी गिरावट के साथ 34440 के आसपास बंद हुआ, आज बाजार में दिन भर चौतरफा बिकवाली रही, अंतिम 1 घंटे में बाजार कुछ संभालते हुए दिखे। भारी गिरावट की वजह से निवेशकों को बहुत बड़ा झटका लगा, कुछ दिनों से लगातार ओमीक्रोन के डर से भारतीय बाजार भी गिरावट में ही दिख रहे हैं। जहां सभी लोग कोरोनावायरस के ओमीक्रोम वैरीअंट से डरे हुए हैं वहीं मास्टर कैपिटल के सबब्रोकर जितेन्द्र पांडेय ने इसे भविष्य के लिए निवेश का अच्छा मौका बताया है और कहा कि यदि बाजार के बड़े जोखिम से बचना हैं तो म्युचुअल फंड या SIP द्वारा निवेश करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें