बड़ी खबर- बारिश का रेड अलर्ट, फिर भी बच्चों की छुट्टी का आदेश देना भूल गया नैनीताल प्रशासन




हल्द्वानी।आज के समय मे आफत वाली बारिश से जनजीवन को प्रभावित होने से बचाने के प्रति सरकारी सिस्टम कितना संजीदा है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद सोमवार को नैनीताल जिले में स्कूल आंगनबाड़ी बंद होने का कोई आदेश डीएम की ओर से जारी नहीं किया गया।
ये हालत तब है जब खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन की बैठकों में स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि बारिश की सीजन में अलर्ट रहें। इतना ही नहीं रविवार को कुमाऊं आयुक्त ने भी सभी जिलाधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए थे।
वहीं, देहरादून जिलाधिकारी की ओर से सोमवार सुबह छुट्टी का आदेश जारी हुआ। लेकिन जब तक आदेश आता तब तक कई बच्चे बारिश से जूझते स्कूल पहुंच चुके थे। ऐसे में अभिभावकों में भी नाराजगी देखने को मिली।
बात नैनीताल जिले की करें तो यहां भी रविवार से ही बारिश का दौर जारी रहा। रविवार देर रात से ही बारिश तेज थी। जिले के नदी नाले उफान पर थे। ऐसे में सोमवार की सुबह की शुरुआत मूसलाधार बारिश के साथ हुई। लेकिन डीएम के स्कूल आंगनबाड़ी बंद होने के आदेश का कहीं अता पता नहीं। ऐसे में अधिकतर अभिभावक कश्मकश में बारिश के बीच बच्चों को स्कूल भेजने को मजबूर हुए। वहीं, कई बच्चे घरों में ही रहे।
वहीं, सोमवार सुबह नैनीताल प्रशासन की ओर से अगले 3 घंटों में रेड अलर्ट जारी किया गया।
जिसमें कहा गया कि 11.08.2025 8:44 AM बजे से 11.08.2025 11:44 AM बजे तक ) जनपद – अल्मोडा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, उधम सिंह नगर अलग-अलग स्थानों पर यथा – लैंसडौन, रूड़की, रायवाला, कोटद्वार, रामनगर, काशीपुर, रानीखेत, लालकुआं तथा इनके आस-पास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा/गरज के साथ छींटे पड़ने/तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है।
ऐसे में आप नैनीताल जिला प्रशासन की गंभीरता और संजीदापन का अंदाजा लगा सकते हैं, जो एक तरफ बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नौनिहालों के प्रति कोई चिंता तक नहीं। ऐसे में आप खुद सतर्क रहें और सुरक्षित रहें, हम यही कह सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें