बिग न्यूज़- पहलगाम के हमलावरों की हुई पहचान मास्टरमाइंड का नाम भी खुला


श्रीनगर skt. कॉम
पर्यटकों पर खौफनाक तरीके से हमला करने वाले आतंकी की पहचान के लिए उनके स्केच तैयार हो गई और उनकी संख्या के बारे में पता चल चुका है ।
पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों की पहचान हो गई है। सुरक्षा और इंटेलीजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं।
हमले की जिम्मेदारी द राजिस्टेन्स फ्रंट ने ली है। जो कि लश्कर ए तैयबा का सहयोगी संगंठन है।इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है।
35 साल में पहली बार आतंकवाद के खिलाफ कश्मीर पूरी तरह बंद है। लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दुकानें, निजी स्कूल, कॉलेज समेत पेट्रोल पंप भी बंद हैं। गुस्साए लोग सड़कों पर भारत के झंडे थामे पहुंचे। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। ।
पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। भारतीय सेना ऑलआउट जाने की तैयारी में है। उम्मीद है कि हम जल्दी ही मास्टरमाइंड को गिरफ्त में लेंगे। पीएम मोदी अपना कार्यक्रम छोड़कर भारत वापस आ गए हैं। सुरक्षा संबंधी बड़ी बैठक के बाद बाद फैसला होने की उम्मीद है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें