बड़ी खबर- अगर आपके पास नहीं वोटर कार्ड,तो काम आएंगे ये 12 दस्तावेज

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो चिंता न करें। 12 ऐसे दस्तावेज मान्य हैं, जिन्हें दिखाकर आप मतदान कर सकते हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को यानी कल मतदान होने है। मतदान के लिए आप के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र होना चाहिए।


अगर किसी मतदाता के पास फोटो पहचान पत्र नहीं है तो वह 12 अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकता है। निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी कर दिए हैं। मतदान केंद्र में अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए मतदाताओं को पहचान पत्र दिखाना है। यदि किसी मतदाता के पास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो उसके लिए आयोग ने अन्य विकल्प भी रखे हैं।


ये 12 दस्तावेज होंगे मान्य
आधार कार्ड (Aadhar Card), मनरेगा जाब कार्ड (MNREGA Job Card), बैंक व डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक (Bank Passbook), श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड (Smart Card), भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport), फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज (Pension Documents), केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों के साथ ही कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजन को जारी यूडीआइडी कार्ड शामिल हैं। इन्हें दिखाकर भी मतदाता अपनी पहचान सुनिश्चित करते हुए मतदान कर सकते हैं।


आयोग ने मतदान के दौरान सभी मतदाताओं का तापमान नापने की व्यवस्था की है। इसके लिए सभी मतदेय स्थलों पर तापमान नापने की मशीन की गई है। मतदेय स्थल पर वोट डालने से पहले सबका तापमान नापा जाएगा। पहली बार अधिक तापमान पर मतदाता को 10 मिनट इंतजार करने को कहा जाएगा।
10 मिनट बाद भी यदि इन्हें तापमान अधिक रहता है, यानी बुखार है तो फिर मतदाता को शाम को अंतिम घंटे में मतदान के लिए बुलाया जाएगा। मतदान कराते समय मतदान कर्मी पीपीई किट पहन कर रखेंगे। दस्ताने पहनाकर ऐसे बीमार मतदाताओं से मतदान कराया जाएगा।