बड़ी खबर बारातियों से भरी बस शराब के नशे की हालत में चलता हुआ चालक गिरफ्तार बस

ख़बर शेयर करें


कोटद्वार/पौड़ी। बारात में शामिल लोगों की जान खतरे में डालने वाले एक नशेड़ी बस चालक को कोटद्वार पुलिस ने शराब के नशे में बस चलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बरातियों से भरी यह बस सिद्धबली बैरियर के पास चेकिंग के दौरान रोकी गई थी, जहां चालक नशे की हालत में पाया गया। एल्को मीटर जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस को मौके पर सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया।

Ad

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार चालक बलराम पुत्र रतिराम, निवासी दलमोटा रिखणीखाल, वाहन संख्या UK11PA0105 को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर जिले भर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।