बड़ी खबर – विदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा को रामनगर निवासी युवक से हुआ प्यार , सात समंदर पार कर की शादी, फिर……….





रामनगर। इंस्टाग्राम पर हुए प्यार के बाद से एक युवती प्यार में इतना पागल हो गयी कि कनाडा से पढ़ाई छोड़-छाड़ कर उत्तराखंड आकर अपने 12वीं पास बेरोजगार प्रेमी से मंदिर में विवाह कर लिया। कनाडा में पढ़ाई कर रही इंजीनियरिंग की छात्रा ने रामनगर आकर 12वीं पास युवक से शादी की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रा के परिवार वाले भी हैदराबाद पुलिस के साथ रामनगर के मालधन गांव पहुंच गए।
बेटी के शादी करने को लेकर दोनों पक्षों में खूब विवाद हुआ। मामला कोतवाली तक पहुंच गया, लेकिन छात्रा के बालिग होने चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा युवक के साथ चली गई।
मूल रूप से तेलंगाना राज्य के हैदराबाद की रहने वाली छात्रा कनाडा में अपने माता-पिता के साथ इंजीनियरिंग की दूसरे वर्ष की पढ़ाई करती है। छात्रा की मां कनाडा में प्रोफेसर व पिता भी कनाडा में ही इंजीनियर है।
युवती कुछ दिनों के लिए हैदराबाद घूमने आई थी। 11 जुलाई को वह घूमने जाने की बात कहकर लापता हो गई। चिंतित परिवार की ओर से इसी दिन सैफाबाद थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक छात्रा की पहले से ही रामनगर के मालधनचौड़ में रहने वाले गिरिजा शंकर नाम के युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती थी।
वह हैदराबाद से मालधन पटरानी में युवक के घर पहुंच गई। सोमवार को सुबह उन्होंने मालधन के मंदिर में शादी कर ली। इसी बीच मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके हैदराबाद पुलिस भी छात्रा के स्वजन के साथ युवक के घर पहुंच गई।
इस पर युवक व युवती पक्ष के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग रामनगर कोतवाली पहुंच गए। जहां एसएसआइ मनोज नयाल के समक्ष लड़की पक्ष ने नाराजगी जताई। पुलिस ने छात्रा की काउसंलिंग की। उसे समझाया लेकिन बात नहीं बनी युवती अपने प्रेमी के घर चली गई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें