बिग ब्रेकिंग -सीबीआई ने सीपीडब्ल्यूडी के अस्सिटेंट इंजीनियर को 1 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

दिल्ली/देहरादून skt. com

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत लेने के आरोप में देहरादून स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के एक सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को देहरादून के सीमाद्वार में एक आवासीय कॉलोनी में निर्बाध निर्माण की अनुमति देने के लिए कथित तौर पर 5.5 लाख रुपये मांगे जाने को लेकर शिकायत मिली थी जि सके बाद उसने सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता संदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई की।
एजेंसी ने शिकायत का सत्यापन किया और उस जगह जाल बिछाया जहां कथित रूप से रिश्वत के पैसे के लेन-देन की योजना बनाई गई थी।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीबीआई ने आरोपी के परिसरों पर छापा मारा और उसके आवासीय परिसरों से (लगभग) 20,49,500 रुपये नकद बरामद किए गए। कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए।’’