बिग breaking -बड़ा कदम-इस कड़क मिजाज पूर्व आईपीएस को बनाया uksssc का नया अध्यक्ष#newchairmainuksssc

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

उत्तराखंड सरकार ने आज बहुत बड़ा कदम उठाते हुए चर्चित एंड सख्त मिजाज के पूर्व आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मार्तोलिया को यूकेएसएसएससी Uksssc का नया अध्यक्ष बनाया है. गणेश सिंह मर्तोलिया की छवि कड़क मिजाज अफसरों में गिनी जाती है

पूर्व में अध्यक्ष रह चुके एस राजू के इस्तीफा देने के बाद यहां पर अभी तक खाली चल रहा था. इन घोटालों में नाम आने के पीछे स्थित होकर एस राजू पिछले 2 माह पूर्व इस पद से इस्तीफा दे दिया था वहीं सचिव रह चुके संतोष बडोनी को हटा दिया था बल्कि उनके खिलाफ मुकदमा भी शुरू कर दिया गया है.

राज्यपाल ‘उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिनियम, 2014 की धारा -7 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री गणेश सिंह मर्तोलिया, आई०पी०एस० (सेवानिवृत्त) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते