हल्द्वानी में डेमोग्राफी चेंज मामले पर बड़ी कार्रवाई, 48 स्थाई निवास प्रमाण पत्र रद्द,देखे वीडियो

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के छापेमारी के बाद से ही प्रदेशभर में फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। फर्जी दस्तावेज लगाकर स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने के मामले में जिले की हर तहसील में जांच जारी है।
video- https://youtu.be/BL-L2xa1ADw?si=12COSNwM-I4sHHQ-
संदिग्ध पाए गए स्थाई निवास प्रमाण पत्र
इसी क्रम में हल्द्वानी तहसील में पांच सालों में बने 150 स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है। जांच के दौरान 48 ऐसे स्थाई निवास प्रमाण पत्र बने है जिनमें लगे डॉक्यूमेंट में जांच टीम को संदिग्धता प्रतीत हुई है। एसडीएम राहुल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्द्वानी में फर्जी पाए गए सभी 48 स्थाई निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया है।
कई अरायजनवीस को प्रशासन ने जारी किया नोटिस
SDM हल्द्वानी के मुताबिक रोज़ाना दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है, कोशिश की जा रही है की अगले 10-15 दिन के अंदर सभी प्रमाण पत्रों की जांच पूरी कर ली जाए, इसके अलावा कई अरायजनवीस (दस्तावेज़ लेखक) पर भी प्रशासन की नज़र है, कुछ को जिला प्रशासन ने नोटिस भी दिया है, यदि अरायजनवीस का लाइसेंस अवैध पाया गया तो उसे भी निरस्त करने के कार्यवाही की जायेगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

